देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से भी ज्यादा केस आए सामने

कोविड के मामले को देखते हुए कयास लगाए जाए रहे हैं कि क्या देश में नई कोविड की लहर दस्तक देने वाली है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी.

  • 225
  • 0

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. कोविड का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,591 नए मामले सामने आए हैं और 10,827 मरीज ठीक हुए हैं. अभी देश में कोरोना के 65,286 एक्टिव केस हैं. वहीं बीते दिन कोरोना वायरस के 10,542 नए मामले दर्ज किए गए थे.

कई राज्यों में मास्क की वापसी

कोविड के मामले को देखते हुए कयास लगाए जाए रहे हैं कि क्या देश में नई कोविड की लहर दस्तक देने वाली है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी थी. नतीजतन कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई है. कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी है. जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत तक पहुंच चुका है.

देश में कोविड के सक्रिय मामलों की 65,286

देश में अब कोविड सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 10,827 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,61,476 तक पहुंच गई. देश में ठीक होने की दर 98.67% फीसदी है. 

दिल्ली में 1767 नए मामले 

दिल्ली में बुधवार को कोविड के 1767 नए केस सामने आये, जबकि की कोविड से 6 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत रही. शहर में कोरोना से जान गंवाने वालों  की संख्या बढ़कर 26,578 हो गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT