IND vs Pak: बाबर आजम ने सुनाया किस्सा, विराट कोहली ने की थी मदद

IND vs Pak: बुधवार से पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर एशिया कप शुरू हो गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेले जाने वाले महामुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजर है.

बाबर आजम और विराट कोहली
  • 178
  • 0

IND vs Pak: बुधवार से पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर एशिया कप शुरू हो गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेले जाने वाले महामुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजर है. इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के मैच के पहले बाबर आजम ने विराट कोहली की खूब तारीफ की. एक समय ऐसा भी था जब विराट कोहली ने बाबर आजम की मदद की थी.

पहली मुलाकात का जिक्र 

आपको बता दें कि, बाबर आजम ने विराट कोहली के साथ उनकी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया है जब वह पहली मुलाकात में ही खिलाड़ी के फैन बन गए थे. इतना ही नहीं बाबर आजम विराट कोहली के व्यवहार से इतने प्रसन्न है कि उन्होंने उनको अच्छा इंसान भी बताया है. बाबर ने बताया कि विराट कोहली की सलाह से बाबर आजम के खेल में सुधार हुआ.

मेरा खेल बहुत बेहतर

बाबर आजम ने कहा कि, विराट कोहली से मिलने से पहले उनके मन में खेल को लेकर कई सवाल थे. इतना ही नहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर कहा कि विराट कोहली से मेरा मिलना और उनसे बातें करना मेरे लिए गर्व की बात है. बाबर आजम ने यह भी बताया कि खेल की शुरुआत करने से पहले उनके मन में कई तरह के सवाल थे जिस सवाल का सही जवाब केवल विराट कोहली ने दिया जिससे कि आज भी मेरा खेल बहुत बेहतर है. विराट कोहली ने खेल को लेकर मेरी काफी मदद की है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT