Independence day: दिल्ली में बाइक रैली का आयोजन, उपराष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंड़ी

Tiranga Bike Rally: आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में हर घर तिरंगा रैली निकाली जा रही है. इसी के मद्दे नजर आज दिल्ली में बाइक रैली निकाली गई.

दिल्ली में बाइक रैली का आयोजन
  • 149
  • 0

Tiranga Bike Rally in Delhi: हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज देशभर में तिरंगा यात्रा रैली निकाली जा रही है. दिल्ली के प्रगति मैदान से बाइक रैली को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हरी झंडी दिखाई. इस रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी और शोभा करंदलाजे ने हिस्सा लिया.

बता दें कि 15 अगस्त तक देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. बाइक रैली इंडिया गेट सर्किल पर पहुंची. इसके बाद यह इंडिया गेट परिसर के चारों ओर एक चक्कर लगाते हुए, कर्तव्य पथ को पार करते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में समाप्त हुई. 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बयान

'हर घर तिरंगा' बाइक रैली पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बाईक रैली में प्रत्येक नागरिक को 15 अगस्त और 26 जनवरी को अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए. यह नागरिकों का कर्तव्य है. इस वर्ष 15 अगस्त इसलिए विशेष है क्योंकि यह 'आजादी का अमृत महोत्सव' के समापन का प्रतीक है.

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी का बयान

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को देश के नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए. यह 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' का समापन कार्यक्रम है और सभी को इसका हिस्सा बनना चाहिए.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT