कोरोना को हराने के लिए कोच रवि शास्त्री ने लगवाई वैक्सीन, तस्वीर हुई वायरल

1 मार्च से कोरोना का दूसरा चरण शुरु होने के बाद टीम इंडिया के हेड रवि शास्त्री कुछ इस तरह कोरोना की वैक्सीन लगाते हुए नजर आए हैं।

  • 1579
  • 0

देशभर के अंदर 1 मार्च से कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरु हो चुका है। इसी संदर्भ में मंगलवार को टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इससे जुड़ी तस्वीर खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। रवि शास्त्री को अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इस बात की जानकारी  उन्होंने ट्विटर के जरिए साझा की है। साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों और अस्पताल की टीम की भी जमकर तारीफ की है।

अपने ट्वीट को शेयर करते हुए रवि शास्त्री ने लिखा- कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली। महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का धन्यवाद। अपोलो हॉस्पिटल में कांताबेन और उनकी टीम से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ हूं। रवि शास्त्री ने अपनी कोचिंग के चलते भारतीय टीम को जबरदस्त मुकाम पर पहुंचाने का काम किया है। शास्त्री को 2017 में टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। उनके अंतर्गत रहते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दो बार टेस्ट सीरीज के अंदर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी।


पीएम मोदी ने भी लगाई थी वैक्सीन

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज सोेमवार के दिन ली थी। बता दें पीएम मोदी खुद सुबह-सुबह नई दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे और कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। यही नहीं पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील भी की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा था," मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली, यह प्रशंसनीय है कि कैसे हमारे डॅाक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है, मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, साथ में हम भारत को कोरोना मुक्त बनाए।'

1 मार्च से शुरु हो चुका है वैक्सीनेशन का दूसरा फेज

1 मार्च से देशभर में वैक्सीनेशन के दूसरे फेज का आगाज हो गया है। कोरोना के विरोध वैक्सीन युद्ध के अगले चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग या फिर अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पताल में भी इसके इंतजाम किए गए हैं।  

क्या है नियम?

-60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा। 

-45 साल से ज्यादा के गंभीर बीमारी वाले भी टीका लगवा सकेंगे।

- गंभीर बीमारी की लिस्ट भी सरकार की ओर से जारी कर दी गई है।

- गंभीर बीमारी वालों के लिए मान्यता प्राप्त डॅाक्टर सार्टिफिकेट जरुरी होगा।

- केंद्र सरकार ने इस सार्टिफिकेट का प्रारुप भी जारी कर दिया हैं। 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT