टोक्यो ओलंपिक में भारत का सफर जारी, अभी तक जीते कुल 4 मेडल

टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारत को हॉकी के मुकाबले में हार मिली है

  • 1452
  • 0

टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारत को हॉकी के मुकाबले में हार मिली है लेकिन रेसलिंग के मैच में बड़ी सफलता हासिल हुई. भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में हार गई है. अर्जेंटीना ने उसे 2-1 से हराया है. टीम इंडिया अब ब्रॉन्ज मेडलं के लिए खेलेगी. टोक्यो ओलंपिक्स में भारत ने अभी तक कुल 1 सिल्वर मेडल, और 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किये हैं. और इसी के साथ भारत अंकतालिका में 66 पायदान पर मौजूद है. वहीं अगर दूसरे देशों के खेल प्रदर्शन की बात की जाए, तो चाइना कुल 73 मेडल जिसमे से 33 गोल्ड मेडल,24 सिल्वर,16 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर है, यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका 27 गोल्ड, 34 सिल्वर, और 24 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 2 स्थान पर है और जापान 3 स्थान पर है जिसने  21 गोल्ड, 7 सिल्वर,13 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किये हैं. 


आपको बता दें, रेसलर रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. जबकि, दीपक पूनिया को सेमीफाइनल मुकाबले में मात मिली है. जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने महिला एकल स्पर्धा में ही बिंग जिओ को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वेल्टरवेट बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है  तो वहीं सेमीफाइनल में बुधवार को उन्हें तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीत कर भारत में इतिहास रचा था.   


भारत ने अपने तीसरे ब्रॉन्ज मेडल का जश्न मनाया है. क्योंकि, टोक्यो 2020 भारत के लिए रियो 2016 से ज्यादा सफल साबित हुआ है. भारत ने रियो में सिर्फ दो मेडल ही जीते थे. जबकि भारत ने अब टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में दो ब्रॉन्ज मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता है और कम से कम एक और सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. वहीं मेडल तालिका  बुधवार 4 अगस्त की बात की जाए तो भारत 65वें नंबर पर पहुंच गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT