Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अफगानिस्तान : ’ऑपरेशन देवी शक्ति’ भारतीयों की वतन वापसी

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. भारत सरकार काबुल में अमेरिकी सेना की मदद से लोगों को वहां से वापस ला रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | खबरें - 24 August 2021

अफगानिस्तान पर तालिबानी हुकूमत के बाद वहां फंसे भारतीयों के निकलने का सिलसिला अभी भी जारी है. एक हफ्ते के भीतर लगभग 400 से ज्यादा भारतीय लोगों को वहां से निकाला जा चुका है, और बाकी फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं. इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "देवी शक्ति अभियान जारी है, काबुल से 78 नागरिकों को वापस लाया गया है. भारतीय वायुसेना, एयर इंडिया और विदेश मंत्रयाल के कर्मचारियों को सलाम".

44 अफगान सिख भारत पहुंचे

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वी मुरलीधरन ने मंगलवार को सिखों के धर्मग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को आदरपूर्वक ग्रहण किया. काबुल से ताजिकिस्तान के दुशांबे होते हुए एयर इंडिया की विशेष उड़ान भारत पहुंची और इसी विमान से गुरु ग्रंथ साहिब की ये तीनों प्रतियां और 44 अफगान सिख यहां लाए गए हैं. भारत के साथ अफगानिस्तान से निकासी प्रयासों में समन्यव करने वाले लोगों के अनुसार , गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को यहां न्यू महावीर नगर में गुरु अर्जुन देव जी के गुरुद्वारे में ले जाया जाएगा.

साथ ही ये भी बतादें कि सोमवार को भारतीय वायुसेना के विमान से 44 अफगान सिखों सहित 78 लोगों को काबुल से दुशांबे ले जाया गया था. आपको बता दें लगभग 200 अफगान सिख और हिंदू अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. इन लोगों ने काबुल के 'करता परवन' गुरुद्वारे में शरण ली हुई है, जो हवाई अड्डे के करीब है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll