इंडियन टीम को खिलाड़ियों से है उम्मीदें, इन तीन प्लेयर्स पर टिकी है नजरे

भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया को पहले 3 टी20, फिर 3 वनडे और आखिर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और मुकेश कुमार
  • 128
  • 0

भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया को पहले 3 टी20, फिर 3 वनडे और आखिर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इन तीन विदेशी सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने तीन अलग-अलग टीमों का चयन किया है, जिसमें कुल 32 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

सीरीज की कप्तानी सूर्युकमार यादव

आपको बता दे की सिलेक्टर्स ने इंडियन टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर काफी ज्यादा भरोसा किया है. इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी टेस्ट फॉरमैट पर खेलते हुए नजर आएंगे, इतना ही नहीं आपको यह भी बता दे की T20 सीरीज खेले जाने वाली मैच की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं. हालांकि टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे. इन तीनों सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने तीनों टीमों में सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही शामिल किया है.

तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन खिलाड़ी

इन तीन खिलाड़ियों में रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और मुकेश कुमार का नाम शामिल है, जिनका नाम टी20, वनडे और टेस्ट तीनों टीमों में शामिल किया गया है. इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इनकी प्रतिभा को देखते हुए चयनकर्ताओं ने इन्हें तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन खिलाड़ी माना है और इन्हें दक्षिण अफ्रीका जैसी मुश्किल सीरीज में खेलने का मौका दिया है. क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक इन तीनों खिलाड़ियों को तीनों सीरीज के हर मैच में खेलने का मौका मिल सकता है.

अंदाज और गेमिंग स्किल्स

चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 में भारत के लिए सबसे तेज 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं. उनके खेलने के अंदाज और गेमिंग स्किल्स को देखकर पिछले कई महीनों से क्रिकेट के कई दिग्गज उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलने की सलाह दे रहे थे. अब आखिरकार उन्हें मौका मिल गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT