पति ने ही शहपुरा एसडीएम निशा नापित के मुंह पर तकिया रखकर की थी हत्या

पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा देने वाली महिला एसडीएम निशा नापित शर्मा की हत्या का मामला सामने आ गया है. उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति मनीष शर्मा ने ही की थी.

एसडीएम निशा नापित शर्मा
  • 89
  • 0

पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा देने वाली महिला एसडीएम निशा नापित शर्मा की हत्या का मामला सामने आ गया है. उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति मनीष शर्मा ने ही की थी. आरोपी पति ने तकिए से निशा का मुंह और नाक दबाकर हत्या की. बालाघाट रेंज के डीआइजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए मनीष ने कपड़े वॉशिंग मशीन में धोकर सुखाये.

धाराओं में केस दर्ज किया गया

डीआइजी श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस को मिले साक्ष्यों के आधार पर पति मनीष शर्मा के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया गया है. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए डीआइजी श्रीवास्तव ने शहपुरा पुलिस और डिंडौरी एसपी को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने शाहपुरा पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की. गौरतलब है कि 28 जनवरी की दोपहर एसडीएम मनीष शर्मा अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल आए थे. उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि उनकी पत्नी के सीने में दर्द है.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

जांच में पता चला कि निशा शर्मा की मौत 4-5 घंटे पहले हो चुकी थी. इसके बाद उन्होंने शव को अस्पताल में ही रख दिया. उधर, एसडीएम की मौत की खबर सुनकर कलेक्टर और एसपी भी अस्पताल पहुंचे. दोनों अधिकारियों को यह मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद एसडीएम निशा नापित शर्मा का घर सील कर दिया गया. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं जब फॉरेंसिक साइंस लैब ने निशा के घर की तलाशी ली तो उसे कई सबूत मिले जिससे ये साबित हुआ कि उसकी हत्या की गई थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT