ड्रेस को लेकर विवादों में घिरी इजाबेल, वायरल हो रही तस्वीरें

फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी को पहले ही मैच में जापान से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस मैच में जर्मन फुटबॉलर केविन ट्रैप की मंगेतर इसाबेल अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं.

  • 488
  • 0

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जर्मनी की शुरुआत बेहद खराब रही थी. जर्मनी को अपने पहले मैच में जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस मैच में जर्मन गोलकीपर केविन ट्रैप की मंगेतर और मॉडल इजाबेल गौलार्ट चर्चा में आ गईं. दरअसल इजाबेल इस मैच में ट्रैप नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरीं। सोशल मीडिया पर अब उनकी जर्सी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

FIFA WC 2022: जर्मन फुटबॉलर की मंगेतर कतर में शॉर्ट ड्रेस पहनने को लेकर  विवादों में, तस्वीरें हो रही हैं वायरल – News India Live,Times Now Live

गोलकीपर केविन ट्रैप

इसाबेल ने हाल ही में जर्मनी टीम के गोलकीपर केविन ट्रैप की 12 नंबर की जर्सी पहने हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं इजाबेल की जर्सी की ये तस्वीर वायरल होने की वजह ये भी है कि कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप में कपड़ों को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए थे. इसमें एक नियम यह भी था कि स्कर्ट या ड्रेस की लंबाई घुटनों तक होनी चाहिए. हालांकि इसाबेल की ड्रेस घुटने तक नहीं थी.

FIFA WC 2022: जर्मन फुटबॉलर की मंगेतर कतर में शॉर्ट ड्रेस पहनने को लेकर  विवादों में, तस्वीरें हो रही हैं वायरल – News India Live,Times Now Live

केविन ट्रैप के साथ पहली मुलाकात

इसाबेल 2005 से 2008 तक विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल में से एक रही है. जर्मन गोलकीपर केविन ट्रैप के साथ उनकी पहली मुलाकात 2015 में हुई थी. साल 2015 में मुलाकात के बाद इजाबेट और ट्रैप ने तीन साल के रिलेशनशिप के बाद साल 2018 में एक-दूसरे से सगाई कर ली. इसाबेल सोशल मीडिया की काफी लोकप्रिय हस्ती हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार जैसे स्टार फुटबॉलर उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इसाबेल के फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके फैंस हमेशा उनकी लेटेस्ट तस्वीरों का इंतजार करते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT