Jadavpur University: जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक छात्र की मौत, 'एक दिन पहले ही मां से फोन पर बोला था यहां नहीं...'

Jadavpur University News: जादवपुर यूनिवर्सिटी में बुधवार को एक छात्र की हॉस्टल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई है.

जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक छात्र की हॉस्टल की बालकनी से गिरकर मौत
  • 435
  • 0

Jadavpur University: पश्चिम बंगाल के बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय से सनसनी खेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां प्रथम वर्ष के एक छात्र ने की छात्रावास के बालकनी से गिरने से मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र का नाम स्वप्नदीप कुंडू है. उसकी उम्र 18 के करीब थी. वह बंगाली (ऑनर्स) विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. वह नादिया जिले में हंसखाली के बगुला का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब 11.45 बजे वह कथित तौर पर A2 हॉस्टल की इमारत से गिर गया. जिसके बाद छात्र की मौत हो गई. 

कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं

पुलिस ने बताया कि बालकनी से गिरने के बाद छात्र को गंभीर चोटें आई थी. इलाज के लिए उसे केपीसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. लेकिन गुरुवार की सुबह 4:30 बजे के करीब उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आगे बताया कि जांच में छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पोस्टमार्डम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है. 

सीनियर्स ने करते थे रैगिंग 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक छात्र की रैगिंग की गई थी. जिसके बाद से वह तनाव में आकर छलांग लगा दी. छात्र ने अपने मां से एक दिन पहले ही फोन पर कहा था कि वह यहां नहीं पढ़ना चाहता. उसे आकर ले जाएं. मां ने उसे समझाया और जल्दी आने को कहा था. लेकिन अगले दिन मां को इस घटना की सूचना मिली. वहीं इस मामले में छात्र के सहपाठियों का कहना है कि सीनियर्स उसके साथ रैगिंग करते थे और उसे गे कहकर बुलाते थे. 

जांच समिति का गठन 

हालांकि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने एक जांच समिति का गठन कर दिया है. कमेटी दो सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं जे. यू. के उप-कुलपति अमिताव दत्ता ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है. उन्होंने कहा, 'अभी तक हमें रैगिंग की कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन समिति इस पर गौर करेगी.'

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT