वैशाव महीने का जो आखिरी प्रदोष व्रत होता है वो काफी खास माना जाता है। इस दिन यदि आप व्रत रखते हैं तो इससे आपको मन चाहे फल की कामना होती है। इस खास दिन का और महत्व बढ़ाते हुए जानिए कैसे आप अपनों को भेजे शुभकामनाएं से जुड़े संदेश।
3 मई 2023 के दिन शुक्ल पक्ष का पहला प्रदोष व्रत बुधवार के दिन रखा जाना है। इस दिन भगवान शिव की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ की जाती है। भोलेनाथ का ये व्रत इस बार बुधवार के दिन पड़ रहा है इसीलिए इसे बधु प्रदोष व्रत का नाम दिया गया है। बहुत कम लोगों को ये पता है कि वैशाख महीने में पड़ने वाला ये आखिरी प्रदोष व्रत होगा। वैशाव महीने का जो आखिरी प्रदोष व्रत होता है वो काफी खास माना जाता है। इस दिन यदि आप व्रत रखते हैं तो इससे आपको मन चाहे फल की कामना होती है। इस खास दिन का और महत्व बढ़ाते हुए जानिए कैसे आप अपनों को भेजे शुभकामनाएं से जुड़े संदेश।
1. हैसियत मेरी छोटी है, पर मन मेरा शिवाला है
कर्म तो मैं करता जाऊंगा, क्योंकि
साथ मेरे डमरूवाला है
सोम प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं
2. पीकर भांग जमा लो रंग, जिंदगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव शंकर का, दिल में जगा लो प्यार की उमंग
सोम प्रदोष व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं
3. शिव की बनी रहे सभी पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो साथ अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं है पाया
जय शंकर महाराज, हर हर महादेव
4. शिव की महिमा अपरंपार है
शिव करते सभी का उद्धार हैं
उनकी कृपा हम सबपर बनी रहे
भोलेनाथ हमारे जीवन में खुशियां भरें
5. शिव की भक्ति से आपको खुशियों की बहार मिले
प्रदोष व्रत के दिन आपको दौलत का भंडार मिले
हैप्पी सोम प्रदोष व्रत, हर हर महादेव