Hindi English
Login

थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, गहन रिसर्च से हुआ खुलासा कि चपेट में गाय और कुत्ते भी आए

कोविड-19 जानवरों को अपना शिकार बना सकता है. गुजरात में हुए हालिया शोध से पता चलता है कि यह खतरनाक वायरस जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 25 April 2022

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से लगातार बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर से 2541 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई. अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,522 हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर अब 0.84 प्रतिशत है. कई राज्यों से नए मामले सामने आ रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक देश में कोविड-19 के उभरते हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.  इस बीच एक खबर समने आयी है की जानवरों में भी फैल सकता है कोरोना वायरस.

Also Read: World Malaria Day 2022: मलेरिया शरीर के इन हिस्सों को कर सकता है बुरी तरह डैमेज, जानें लक्षण और बचाव

पिछले दो साल में कई ऐसी खबरें आई हैं जो जानवरों में कोरोना संक्रमण से जुड़ी थीं. लेकिन कई लोगों के मन में यह संशय बना रहा कि क्या वाकई में कोविड-19 जानवरों को अपना शिकार बना सकता है. गुजरात में हुए हालिया शोध से पता चलता है कि यह खतरनाक वायरस जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है. रिसर्च में भैंस, गाय और कुत्तों जैसे जानवरों में कोरोना वायरस पाया गया है. हालांकि, शोध में यह भी कहा गया है कि इन संक्रमित जानवरों से इंसानों में इस वायरस के संक्रमण का खतरा कम है क्योंकि इन जानवरों में वायरस का भार कम होता है.

कामधेनु यूनिवर्सिटी और गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने घोड़े से लेकर गाय-भैंस तक राज्य के अलग-अलग इलाकों से नाक और मलाशय के सैंपल लिए. इनमें से 24 फीसदी जानवर पॉजिटिव पाए गए और एक कुत्ते में डेल्टा वैरिएंट पाया गया.

इन जगहों से लिए गए सैंपल

नमूने अहमदाबाद, आनंद, गांधीनगर, बनासकांठा, पाटन, कच्छ और मेहसाणा जिलों से एकत्र किए गए थे. अंतिम नमूने मार्च 2022 में एकत्र किए गए थे. शोध में कहा गया है कि नाक के नमूनों की तुलना में गुदा के नमूनों के बेहतर परिणाम थे. 67 कुत्ते, 15 गाय और 13 भैंस समेत कुल 95 जानवर पॉजिटिव पाए गए.

 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.