सात फेरे छोड़ दुल्हन एग्जाम देने गई कॉलेज, बोली पेपर है जरूरी

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दुल्हन ने अपनी शादी बीच में ही रोक दी और परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंच गई. जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला ये दुल्हन काफी वायरल होने लगी.

  • 225
  • 0

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दुल्हन ने अपनी शादी बीच में ही रोक दी और परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंच गई. जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला ये दुल्हन काफी वायरल होने लगी. परीक्षा केंद्र पर इस दुल्हन को देख हर कोई हैरान रह गया. यह मामला झांसी के डोंगरी गांव का है. दरअसल यहां रहने वाले कृष्णा की शादी 16 मई को तय हुई थी. वहीं कृष्णा की बीए अंतिम वर्ष की समाजशास्त्र की परीक्षा उसी दिन थी. कृष्णा शादी का हॉल छोड़कर अपनी परीक्षा देने चला गया.

सात फेरे रोक कॉलेज पहुंच गई दुल्हन, बोली- पढ़ाई भी शादी जितना जरूरी - Bride  stopped marriage and went to bundelkhand university to give exam in jhansi  lclg - AajTak

दुल्हन के लौटने का इंतजार 

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 16 मई को बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा थी. कृष्णा राजपूत का परीक्षा केंद्र प्रेमनगर स्थित विवेकानंद डिग्री कॉलेज में था. 16 मई को ही कृष्ण के फेरे होने थे. बुंदेलखंड की परंपरा के मुताबिक एक बार फेरे हो जाने के बाद दुल्हन कहीं और नहीं जा सकती. ऐसे में कृष्णा ने फैसला लिया कि वह पहले परीक्षा देंगी और उसके बाद ही फेरे लेंगी. इस दौरान दूल्हा बारात के साथ दुल्हन के लौटने का इंतजार करता रहा. वहीं दुल्हन कृष्णा राजपूत ने कहा कि पढ़ाई और शादी दोनों जरूरी है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT