माफिया के बेटे की खुली चिट्ठी! असद- अतीक-अशरफ की मौत के लिए सीएम योगी और अखिलेश को बताया जिम्मेदार

अतीक के बेटे ने पत्र में लिखा है कि, आप लोगों के दिल में थोड़ी सी भी मेरे अब्बा के जगह है तो आप लोग उनकी बात का ध्यान रखिये और मेरी वालिदा का एनकाउंटर करने के लिए पुलिस लगी हुई है.

  • 260
  • 0

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए बहु चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित असद का एनकाउंटर और माफिया अतीक अहमद के साथ भाई अशरफ की हत्या के मामले में जेल में बंद माफिया के बेटे अली ने खुली चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी ने अली ने सीएम योगी और अखिलेश यादव को इसका जिम्मेदार बताया है. चिट्ठी में उसने सभी मुस्लिमों को एकजुट करने की अपील भी की है. बता दें कि अली कारोबारी अपहरण कांड में जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि अली ने जेल से इस पत्र को लिखा है. 

वालिदा को मारने के लिए पुलिस लगी हुई है

इस पर्चे में आगे लिखा है आप लोगों के दिल में थोड़ी सी भी मेरे अब्बा के जगह है तो आप लोग उनकी बात का ध्यान रखिये और मेरी वालिदा का एनकाउंटर करने के लिए पुलिस लगी हुई है. इतना इशारा आप लोगों के लिए काफी है. बता दें कि  प्रयागराज में जगह-जगह ऐसे पर्चे देखे जा रहे हैं. लेकिन इंस्टाफीड इसकी पुष्टि नहीं करता है. 


15 अप्रैल को हुई थी माफिया ब्रदर्स की हत्या 

गौरतलब है कि 13 अप्रैल को झांसी में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान असद और गुलाम को मार गिराया था. उसके एक दिन बाद ही 15 अप्रैल की रात 10:30 बजे के बाद गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्‍या को पुलिस के सामने अंजाम दिया गया था. इतना ही नहीं हत्‍यारों ने जिस समय गोली चलाई तो उस समय अतीक और अशरफ पुलिस के साथ चल रहे थे.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT