Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र में पत्रकार की दिन दहाड़े सड़क पर पिटाई, शिंदे गुट के MLA पर आरोप

Journalists thrashed publicly: महाराष्ट्र में शिंदे गुट के विधायक संदीप महाजन पर एक पत्रकार की पिटाई करने का आरोप लगा है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

महाराष्ट्र में शिंदे गुट के विधायक ने पत्रकार को पिटवाया
  • 166
  • 0

Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक पत्रकार की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 5-6 लोग एक पत्रकार को पहले स्कूटी से नीचे गिरा देते हैं. उसके बाद उन्हें लात-घूंसे से पीटते हैं. बाद में एक व्यक्ति दौड़ते हुए आता है और बीच बचाव करता है. 

CM शिंदे की आलोचना से पत्रकार पर खफा विधायक

जानकारी के मुताबिक वीडियो में जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है. उसका नाम संदीप महाजन है. वह पेशे से पत्रकार हैं. पत्रकार ने आरोप लगाया है कि जलगांव बालिका हत्याकांड में CM एकनाथ शिंदे की आलोचना करने के बाद शिंदे गुट के विधायक किशोर पाटील ने अपने समर्थकों से गुरुवार को उनकी पिटाई करवा दी.

विधायक ने फोन पर पत्रकार को दी धमकी

पत्रकार संदीप महाजन ने मामले में पचोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्हें अपने जान को खतरा बताया है और पुलिस सुरक्षा की मांग की है. इसके साथ ही संदीप महाजन का आरोप है कि विधायक किशोर पाटील ने फोन पर भी गाली-गलौच की थी. हालांकि, विधायक ने फोन पर पत्रकार से गाली-गलौच वाली बात को मीडिया के सामने सरेआम कबूल करते हुए कहा कि अगर कोई सीएम के बारे में कोई गलत कहेगा तो मैं उसे गालियां दूंगा.


क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, संदीप महाजन ने एक बच्ची से बलात्कार की वारदात पर सीएम शिंदे पर सुर्खियां बटोरने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके बाद विधायक से यह बात सहन नहीं हुई और गुंडई पर उतर आए. अपने समर्थकों को भेज कर 10 अगस्त को पत्रकार की पिटाई करवा दी. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT