बीजेपी के फोन करने वाले आरोप का ममता बनर्जी का पलटवार, बोली- यदि ये साबित हुआ तो...

बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस बात का दावा किया था सीएम ममता बनर्जी ने अमित शाह को फोन किया था। इस बात को खारीज करते हुए ममता बनर्जी ने अपनी बात कही।

  • 239
  • 0

बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच की जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। बंगाल में जब से टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म हुआ है तब से ये बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने हाल ही में ये आरोप लगाया कि इस घटना के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को फोन किया था। अब इसको लेकर ममता बनर्जी ने इस आरोप पर पलटवार किया है।

बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस बात का दावा किया था सीएम ममता बनर्जी ने अमित शाह को फोन किया था। इस बात को खारीज करते हुए ममता बनर्जी ने कहा,' यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने अमित शाह को टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म होने के बाद फोन किया था। तो मैं इस्तीफा दे दूंगी। इन सबके अलावा ममता बनर्जी ने ये भी कहा- 10 साल बाद सभी दलों की राष्ट्रीय पार्टी की स्थिति की समीक्षा होती है। इसका मतलब होगा कि अगली समीक्षा 2026 में होनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने 2019 में ऐसा किया। मेरी पार्टी का नाम अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ही रहेगा। यदि बीजेपी को कोई परेशानी है तो वे चुनाव आयोग से संपर्क कर सकते हैं और हम आम लोगों से संपर्क करेंगे।

ममता बनर्जी के फोन करने को लेकर कही थी बात

दरअसल सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार के दिन इस बात का दावा किया कि चुनाव आयोग द्वारा टीएमसी के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद्द करने के बाद ममता बनर्जी ने गृहमंत्री शाह को फोन किया था और उनसे फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया था।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT