Manipur Viral Video: मणिपुर मामले में CBI ने दर्ज किए 6 FIR,अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार

CBI on Manipur Viral Video: मणिपुर में जारी हिंसा मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है.

मणिपुर वीडियो पर सीबीआई एक्शन में
  • 262
  • 0

Manipur Violence: मणिपुर महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद सीबीआई एक्शन में आ गई है. सीबीआई ने हिंसा और साजिश से संबंधित छह प्राथमिकी दर्ज की है. मिल रही जानकारी के मुताबिक सीबीआई सामूहिक दुष्कर्म की घटना और निर्वस्त्र की घटना (वायरल वीडियो) के संबंध में नई FIR दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने यह मालमा बीते दिन शुक्रवार शाम को दर्ज किया है. इस केस में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें मणिपुर हिंसा पर जमकर राजनीति हो रही है. 

विपक्ष के 21 सांसद मणिपुर दौरे पर 

इस बीच आज विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करने निकला है. इसको लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक सीबीआई ने सामूहिक दुष्कर्म (वायरल वीडियो मामला) की घटना के संबंध में अब तक इन धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. 

इन धाराओं में FIR दर्ज 

153-A : सांप्रदायिक सद्भाव के लिए हानिकारक धर्म/जन्मस्थान/भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना.

398 :  घातक हथियार के बल पर डकैती का प्रयास.

427 : नुकसान पहुंचाने वाली शरारत.

436 : आग और विस्फोटकों से उत्पात.

448 : अतिक्रमण.

302 : हत्या.

354 : किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल.

364 : अपहरण.

326 : स्वेच्छा से खतरनाक हथियार से गंभीर चोट पहुंचाना.

376 : बलात्कार

34 : सामान्य आपराधिक इरादा रखना.

मणिपुर में लगभग 3 महीने से जारी है हिंसा 

इससे पहले केंद्र सरकार ने 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि केंद्र सरकार ने मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच के लिए सीबीआई को सौंप दी है. गृह मंत्रालय के सचिव अजय कुमार भल्ला ने शीर्ष अदालत में  एक हलफनामा दायर किया है. हलफनामें में समयबद्ध तरीके से सुनवाई पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मामले की सुनवाई को मणिपुर से बाहर ट्रांसफर करने का आग्रह किया है. बता दें कि बीते लगभग 3 तीन महीने से मणिपुर जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. लेकिन महिलाओं के साथ हुई बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT