Hindi English
Login

उज्जैन में मांझे ने काटी एक 20 साल की छात्रा की जिंदगी की डोर

उज्जैन में स्कूटर चलाते हुए एक 20 साल की छात्रा का गला चाइनीज मांझे से कट गया. मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा अपनी ममेरी बहन के साथ स्कूटर पर जा रही थी. जीरो ब्रिज पर छात्रा की...

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | खबरें - 15 January 2022

उज्जैन में स्कूटर चलाते हुए एक 20 साल की छात्रा का गला चाइनीज मांझे से कट गया. मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा अपनी ममेरी बहन के साथ स्कूटर पर जा रही थी. जीरो ब्रिज पर छात्रा की गर्दन में मांझा उलझ गया, मांझा उलझने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें मृतक छात्रा का नाम नेहा था. छात्रा अपने मामा के घर पढ़ाई करने गई थी. नेहा इंदिरा नगर से फ्रिगंज के लिए निकली थी.

मौके पर तड़पती रही छात्रा

हादसे में नेहा की ममेरी बहन को भी चोट आई. बहन ने बताया कि हादसे के बाद नेहा मौके पर ही काफी देर तक तड़पती रही और उसकी गाड़ी समेत घटनास्थल पर भी काफी खून फैल गया, लेकिन वहां से गुजर रहे लोग तमाशा देखते रहे और किसी ने मदद नहीं की. बाद में उस रास्ते से गुज़र रहे एडवोकेट रविंद्र सिंह सेंगर ने उनकी मदद की. सेंगर ने घायल छात्रा को अपनी कार में बैठाया और पाटीदार अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. नेहा के परिजनों को सूचना दे दी गई. टीआई मनीष लोधा ने बताया कि इस मामले में जांच की जाएगी. 

इसलिए खतरनाक है चाइनीज मांझा

चाइनीज मांझे को प्लास्टिक का मांझा भी कहते हैं। चाइनीज मांझा अन्य मांझों की तरह धागे से नहीं बनता। यह नायलॉन और एक मैटेलिक पाउडर को मिलाकर बनाया जाता है। यह प्लास्टिक जैसा लगता है और स्ट्रेचेबल होता है। ऐसे में जब इसे खींचते हैं तो यह टूटने के बजाय बढ़ जाता है। यह मांझा ब्लेड की तरह पैना होता है और इसकी बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन प्रतिबंध होने के बाद भी इसकी खुलेआम खरीद और बिक्री होती है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की Candidates की लिस्ट, चमकौर से चन्नी और अमृतसर पूर्व से नवजोत सिंह सिद्धु लड़ेंगे चुनाव

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.