MCD स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का दोबारा हो रहा चुनाव, BJP पार्षदों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

दिल्ली स्टैडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच खींचतान जारी है. मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरु हो गई है.

  • 252
  • 0

दिल्ली  स्टैडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच खींचतान जारी है. मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरु हो गई है. सदन में एक बार फिर से  भाजपा और आप पार्षदों को जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है. बीजेपी पार्षदों ने हंगामे के बीच मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया है, जबकि आप के पार्षद मेयर से आग्रह करते हुए भाजपा का विरोध कर रहे हैं. वहीं आप छोड़कर भाजपा का दामने थामने वाले पार्षद पवन सहरावत ने स्टैंडिंग कमेटी के लिए अपना वोट डाल दिया है. सहरावत के वोट देने के दौरान भाजपा पार्षदों ने खड़े होकर बजाई तालियां और उनका हौसला बढ़ाया.

शैली ओबेरॉय ने किया आग्रह

दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने सदन की कार्यवाही को शुरू करते हुए सभी से एक-एक कर वोट डालने का का आग्रह किया है। 

7 प्रत्याशी हैं मैदान में 

स्टैंडिग कमेटी के 6 सीटों के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं. श्री राम कॉलोनी वार्ड से आमिल मलिक, फतेह नगर वार्ड सेरमिंदर कौर, सुंदर नगरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और दरियागंज वार्ड से सारिका चौधरी आप के उम्मीदवार हैं. द्वारका-बी वार्ड से कमलजीत सहरावत और झिलमिल वार्ड से पंकज लूथरा भाजपा के उम्मीदवार हैं. निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल (जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए) भी उम्मीदवार हैं. निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल (जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए) भी उम्मीदवार हैं. 

BJP चुनाव नहीं जीती तो दूसरी पार्टी की सरकार बनने से रोक रही है; आतीशी

AAP विधायक आतिशी मार्लेना ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि आप (बीजेपी) चुनाव नहीं जीते तो दूसरी पार्टी की सरकार नहीं बनने देंगे? आज ये MCD में कर रहे हैं और किसी राज्य में कर सकते हैं और सदन में भी कर सकते हैं। लोकतंत्र में जनता का जनादेश सिर आंखों पर होना चाहिए.


LEAVE A REPLY

POST COMMENT