Mizoram Bridge Collapse: मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे का पुल गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 17 श्रमिकों की मौत

Bridge Collapse in Mizoram: मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे का पुल गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. पुल पर काम कर रहे 17 मजदूरों की मौत हो गई है.

मिजोरम में निर्माणाधीन पुल गिरने से हुआ बड़ा हादसा
  • 169
  • 0

Mizoram Bridge Collapse: मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में बुधवार को एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 17 मजदूरों की मौत हो गई है. घटना की पुष्टि अधिकारियों ने की है. रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक 17 मजदूरों के शव को बरामद किया जा चुका है. अभी और भी कई श्रमिकों के फंसे होने के आशंका है. हादसे के वक्त सभी मजदूर पुल का काम कर रहे थे. कुरुंग नदी पर बैराबी को सैरांग से जोड़ने वाला रेलवे पुल निर्माणाधीन था. 

हादसे के वक्त घटना स्थल पर 40 श्रमिक मौजूद थे

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त घटना स्थल पर 40 श्रमिक मौजूद थे. पुलिस  अधिकारीयों के मुताबिक अभी तक 17 लोगों के शव को बरामद किया जा चुका है. जबकि अन्य अभी लापता हैं. NF रेलवे के CPRO सब्यसाची डे ने ANI को बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे. 

सीएम जोरमथंगा ने जताया दुख 

राज्य के सीएम जोरमथंगा ने इस हादसे पर दुख जताया है. घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए सीएम ने लिखा कि, इस घटना से बहुत दुखी हूं. मैं शोक संतत्प परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों को शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं. 

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख अनुग्रह राशि का PMO ने किया  एलान

सैरांग में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स (ट्वीटर) पर कहा कि मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख व घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT