अंधेरे में हुआ विधायक का परिवार, विधानसभा पहुंचे डोडियार

मध्य प्रदेश के 230 विधायकों में से सैलाना विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले कमलेश्वर डोडियार मध्य प्रदेश के एकमात्र विधायक होंगे जिनके घर में बिजली नहीं है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 144
  • 0

मध्य प्रदेश के 230 विधायकों में से सैलाना विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले कमलेश्वर डोडियार मध्य प्रदेश के एकमात्र विधायक होंगे जिनके घर में बिजली नहीं है. सभा में पहुंचे कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि गांव में बिजली के खंभे और तार तो हैं लेकिन सप्लाई नहीं है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के 163 विधायक जीते हैं, जबकि कांग्रेस के 66 विधायक जीते हैं, जबकि इस बार कमलेश्वर डोडियार ने एकमात्र निर्दलीय विधायक के रूप में सैलाना विधानसभा सीट से विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. भारतीय आदिवासी पार्टी से कमलेश्वर सैलाना विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

विधायक डोडियार के मुताबिक उनके खुद के घर ग्राम राधाकुआं में बिजली नहीं है. काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह गांव में बिजली के खंभे और तार तो लगा दिये गये, लेकिन आपूर्ति अब तक शुरू नहीं हो पायी है. विधानसभा क्षेत्र में 25 प्रतिशत गांव ऐसे हैं जहां बिजली की आपूर्ति नहीं है. कुछ घरों के एक हिस्से में बिजली है जबकि दूसरे हिस्से में अंधेरा रहता है.

विधायक कमलेश डोडियार का परिवार भी कल भोपाल विधानसभा पहुंचा. विधायक डोडियार का परिवार किराये के वाहन से विधानसभा पहुंचा. सभा में उनके साथ उनके पिता ओमकार सिंह, मां सीता बाई, पत्नी और छह माह का बेटा कबीर भी थे. छह महीने पहले ही उनके बेटे कबीर का जन्म हुआ था। विधायक डोडियार के माता-पिता ने कहा कि अपने बेटे को विधायक के रूप में विधानसभा में देखना बहुत अच्छा लग रहा है. मां सीता बाई ने विधायक बेटे से कहा कि उसे सबके कल्याण के लिए काम करना है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT