फोर्ड के बाद अब यह सस्ती कार भी हुई बंद, निसान मोटर ने भारत में डैटसन ब्रांड को समेटा

निसान मोटर का कहना है कि जब तक इन कारों का स्टॉक रहेगा, इनकी बिक्री जारी रहेगी। वहीं, जिनके पास डैटसन ब्रांड की कार है, उन्हें कंपनी की ओर से सर्विस मिलती रहेगी।

  • 643
  • 0

जापानी कार कंपनी निसान मोटर इंडिया अब भारतीय बाजार से अपने डैटसन कार ब्रांड को कवर करने जा रही है। कंपनी ने अब इस ब्रांड की सबसे लोकप्रिय कार रेडी-गो का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है। कंपनी ने पहले ही डैटसन ब्रांड के दो अन्य मॉडलों का उत्पादन बंद कर दिया है। 

ग्राहकों को मिलती रहेगी सेवा

निसान मोटर का कहना है कि जब तक इन कारों का स्टॉक रहेगा, इनकी बिक्री जारी रहेगी। वहीं, जिनके पास डैटसन ब्रांड की कार है, उन्हें कंपनी की ओर से सर्विस मिलती रहेगी। साथ ही ग्राहकों को उनकी कार पर वारंटी मिलती रहेगी। डैटसन ब्रांड के तहत कंपनी ने भारतीय बाजार में कई एंट्री लेवल कारें लॉन्च की हैं। इसमें गो+, गो और रेडी-गो जैसे मॉडल शामिल हैं जो देश की सबसे सस्ती कारों में से हैं।

डैटसन को नहीं मिले ग्राहक

सस्ते होने के बावजूद डैटसन ब्रांड की कारें पूरे देश में ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाईं। ये कारें ग्राहकों को लुभाने में नाकाम रहीं और इसलिए कंपनी ने उनकी सुस्त बिक्री के कारण डैटसन ब्रांड को बंद करने का फैसला किया है।

कई देशों से गायब हुई डैटसन

इससे पहले भी कंपनी डैटसन ब्रांड की खराब बिक्री के चलते इसे कई बाजारों से निकाल चुकी है। इसमें रूस, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। चेन्नई संयंत्र में रेडी-गो का उत्पादन बंद होने के बाद, डैटसन अब दुनिया के कुछ ही देशों में एकमात्र शेष कार ब्रांड होगा। वैसे डैटसन को बंद करना कंपनी की ग्लोबल स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, क्योंकि कंपनी अपने फ्लैगशिप ब्रांड निसान पर फोकस करना चाहती है।

मैग्नाइट पर बेट

भारत में निसान मोटर अपने मैग्नाइट एसयूवी ब्रांड पर फोकस करेगी। इसे कंपनी ने दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था। तब से अब तक 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने कंपनी की इस कार पर भरोसा जताया है। कंपनी मैग्नाइट के अलावा किक्स एसयूवी पर भी फोकस कर रही है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT