1 महीने का हुआ नुसरत जहां का बेटा, देखें तस्वीर

तृणमूल कांग्रेस सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां का बेटा 1 महीने का हो गया है.

  • 1257
  • 0

तृणमूल कांग्रेस सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां का बेटा 1 महीने का हो गया है. नुसरत ने अपने बेटे की 1st Month बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. एक्ट्रेस ने अपेन बेटे के बर्थडे केक की भी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं नुसरत के बेटे का बर्थडे केक बेहद क्यूट नज़र आ रहा है. आसमानी रंग के इस केक पर एक टेडी बियर है साथ ही कुछ बादल और सितारे भी बने हुए दिखाई दे रहे हैं. केक पर 'Yishaan' के नाम के साथ  'Happy 1st Month' भी लिखा हुआ है. लगातार कॉन्ट्रोवर्सीज़ से घिरी रहने वाली नुसरत अपने कथित पार्टनर यशदास गुप्ता के साथ बेटे का '1st Month बर्थडे' celebrate कर रही हैं. इस मौके पर नुसरत ने एक आयोजन भी रखा और खुशियां मनाई. साथ ही बर्थडे केक की फोटोज़ साझा की जिसपर फैंस खुलकर रिस्पॉन्स कर रहे हैं.   

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT