Election 2024 Opposition Unit: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकजुटता की पहली बैठक होने जा रही है. इस बैठक में लगभग 15 विपक्षी शामिल होंगे.
Lok Sabha Elections 2024: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक होने जा रही है. इस बैठक का मकसद है 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने की साझा रणनीति बनाना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस महामुहिम के सारथी बने हैं. इसमें विपक्ष के तमाम दल शामिल होंगे. इससे पहले यह बैठक दो बार टल चुकी है. बता दें पहले 19 मई को फिर 12 जून को होने वाली थी. लेकिन अब 23 जून को सभी नेताओं ने अपनी सहमती जताई है. इस बैठक में लगभग 15 से ज्यादा विपक्षी पार्टियां शामिल होंगी.
इन दलों ने जताई सहमति
जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा, "बैठक में शामिल होने के लिए सभी पार्टियों के नेताओं से बातचीत हो गई है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी बैठक में शामिल होने की सहमति जताई है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, सीपीआई के सचिव डी राजा, सीपीएम सीताराम येचुरी, माले CPI(M) के सचिव दिपांकर भट्टाचार्य ने भी मीटिंग में शामिल होने की सहमति दे दी है."
तेजस्वी यादव का बयान
इस बीच तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा "नीतीश कुमार के साथ मैंने खुद कई नेताओं से मुलाकात की है. मुझे लगता है कि सब लोग एक प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं. देश के जो हालात हैं, लोकतंत्र पर प्रहार हो रहा है. संविधान से छेड़छाड़ हो रही है. मुद्दे की बात नहीं हो रही है. एकतरफा तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है. इसको देखते हुए पटना में अहम बैठक हो रही है. मुझे लगता है कि इस बैठक के बाद एक पॉजिटिव रिजल्ट सामने आएगा." उन्होंने आगे कहा, वे(BJP) 2024 को लेकर डरे हुए हैं. लगभग 15 पार्टियां बैठक में आ रही हैं और सभी पार्टियों के सिर्फ प्रतिनिधित्व नहीं नेता भी आ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जून खरगे और राहुल गांधी दोनों आ रहे हैं.
विपक्ष के प्रमुख नेता होंगे शामिल: संजय राउत
वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि, 23 जून को पटना में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक नीतीश कुमार ने बुलाई है कि 2024 की तैयारी हम कैसे कर सकते हैं. उस बैठक में राहुल गांधी के साथ हम सभी रहेंगे. मेरे साथ उस बैठक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी रहेंगे. वहां देश के सभी प्रमुख नेता जाएंगे.