सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष का हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कहा, हम कोर्ट के निर्णय पर बहस नहीं करेंगे लेकिन अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेंगे. सरकार अडानी के मामले में JPC का गठन नहीं चाहती

  • 307
  • 0

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज 13वां दिन है. आज सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. एक तरफ सत्ता पक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी की माफ़ी पर अड़ा हुआ है तो वहीं, विपक्ष कई मुद्दों को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है. इस बीच राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संसद की कार्यवाही आज भी हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा.  

मल्लिकार्जुन ने पार्टी सांसदों के साथ की मीटिंग

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने पार्टी सांसदों के साथ मीटिंग की थी. मीटिंग में उन्होंने अपनी रणनीति पर चर्चा की. संसद भवन परिसर में कांग्रेस ऑफिस में हुई मीटिंग में संसद के दोनों सदनों के सांसद मौजूद थे. राहुल गांधी के मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी राहुल गांधी पर ओबीसी समुदाय का आरोप लगा रहा है. बीजेपी ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था.

प्रधानमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक

वहीं संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. बजट सत्र के दूसरे हिस्से में आज की रणनीति पर चर्चा हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे. पिछले काफी दिनों से विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही बाधित होती रही है. 

न्याय के ख़िलाफ़ लड़ेंगे: खड़गे 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कहा, हम कोर्ट के निर्णय पर बहस नहीं करेंगे लेकिन अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेंगे. सरकार अडानी के मामले में JPC का गठन नहीं चाहती. सदन न चलने देने की योजना वह पहले से ही करके आते हैं. 

इससे पहले भी विपक्षी सांसद काले कपड़े पहन कर संसद पहुंचे

बता दें कि सत्र के 12वें दिन कांग्रेस नेता काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे. लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर के सामने ‘सेव डेमोक्रेसी’ के पोस्टर दिखाए और काले कपड़े लहराए. जिसके बाद दोनों सदनों को 3 अप्रैल तक स्थगित करना पड़ा था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT