पीएम मोदी ने बदली कश्मीर की तस्वीर, शेहला राशिद ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च 2024 को श्रीनगर का दौरा करने वाले हैं। इसी दौरान पीएम मोदी 5000 करोड रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे, जिसमें 'हजरतबल तीर्थ एकीकृत विकास' परियोजना भी शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 58
  • 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च 2024 को श्रीनगर का दौरा करने वाले हैं। इसी दौरान पीएम मोदी 5000 करोड रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे, जिसमें 'हजरतबल तीर्थ एकीकृत विकास' परियोजना भी शामिल है। पीएम मोदी के इस कदम को लेकर जेएनयू की पूर्व छात्र नेता और बीजेपी आलोचक शेहला राशिद खूब तारीफ की है। इतना ही नहीं शेहला ने हजरतबल दरगाह का जिक्र करते हुए कहा है कि, "जो लोग कश्मीर के इतिहास से वाकिफ हैं, उन्हें इस घटना का महत्व पता होगा।" इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में सलाम मोदी भी लिखा है। 

इन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

बता दें कि, शेहला ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा है कि, 'कल इंशाल्लाह पीएम मोदी श्रीनगर का दौरा करेंगे और श्रीनगर में सबसे प्रतिष्ठित मुस्लिम तीर्थ स्थलों में से एक हजरतबल दरगाह की एकीकृत विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। #salaam Modiji' सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 5000 करोड़ की 'समग्र कृषि विकास कार्य' की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत 1400 करोड़ की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 

पर्यटकों के लिए सुविधाएं

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, इन सभी परियोजनाओं में हजरतबल तीर्थ भी शामिल है, पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए हजरतबल एकीकृत विकास परियोजना शुरू किया जा रहा है। इस तरह से पूरे क्षेत्र में विकास कार्य किया जाएगा इसके तहत हजरतबल तीर्थ परिसर की रोशनी, तीर्थ स्थल के चारों ओर के घाटों और रास्तों में सुधार, सुखी व्याख्या केंद्र का निर्माण, पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण, बहु मंजिला पार्किंग और तीर्थ स्थल के प्रवेश द्वार का निर्माण भी शामिल है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT