Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

PM मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, डिजिटल साइंस पार्क की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री ने कहा हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है, राज्यों के विकास को देश के विकास का सूत्र मानती है. केरल का विकास होगा तो भारत का विकास और तेज होगा.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 25 April 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी की मंगलवार को केरल के दौरे पर हैं. यहां पीएम ने राज्य के लोगों को कई बड़ी सौगातें दी. पीएम ने तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और कोच्चि वाटर मेट्रो एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर भी उनके साथ मौजूद रहें. 

पीएम ने वंदे भारत ट्रेन में बच्चों से किया संवाद 

प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रेल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में बच्चों से संवाद भी किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, केरल बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश है. यहां के लोगों का सामर्थ्य, विनम्रता, परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है. आप सभी देश-विदेश की परिस्थितियों से भी भली भांति परिचित रहते हैं.

केरल का विकास होगा तो भारत का विकास

प्रधानमंत्री ने कहा हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है, राज्यों के विकास को देश के विकास का सूत्र मानती है. केरल का विकास होगा तो भारत का विकास और तेज होगा. हम इस सेवा भावना के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा बीते 9 वर्षों में भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है. इस साल के बजट में भी हमने 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक इंफ्रा पर खर्च करना तय किया है.

यह वंदे भारत ट्रेन नॉर्थ को साउथ केरल को जोड़ेगी

पीएम ने कहा अभी तक जितनी भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली हैं उनकी एक विशेषता यह भी है कि वो हमारे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन स्थलों को भी जोड़ रही है. केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन भी नॉर्थ केरल को साउथ केरल से जोड़ेगी. आधुनिक सुविधाओं से लेस यह ट्रेन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना तेज गति से यात्रा का शानदार अनुभव देगी.

 अश्विनी वैष्णव ने की तारीफ 

वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जब हमने रेलवे स्टेशन के विकास की शुरुआत की थी तो हमने सोचा था कि हम आधुनिक तरह के भवन बनाएं लेकिन PM मोदी ने कहा कि आज आप जो भी डिजाइन करेंगे वह अगले 50 वर्षों के लिए लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होना चाहिए. यह रेलवे और केरल के लिए PM मोदी का विजन है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.