बनारस दौरे पर पीएम मोदी, काफिले पर जाते हुए प्रधानमंत्री ने एंबुलेंस को दी प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर काशी पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 92
  • 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर काशी पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया. जब पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से शहर की ओर निकला तो एक अच्छी तस्वीर देखने को मिली. गिलट बाजार के पास पीएम मोदी ने पीछे से आ रही एक एंबुलेंस को रास्ता दिया. इसके लिए पीएम ने अपने काफिले को किनारे करवा दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ऐतिहासिक कदम की चर्चा

पीएम मोदी के इस कदम के बाद हर तरफ उनकी दरियादिली और इस ऐतिहासिक कदम की चर्चा हो रही है. बीजेपी कार्यकर्ता रीना कारक ने कहा कि वीवीआईपी प्रोटोकॉल के तहत एंबुलेंस को रास्ता देना दिखाता है कि पीएम मोदी को सबकी परवाह है और हर छोटी-बड़ी चीज पर पैनी नजर रखते हैं.

गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल

आपको बता दें कि पीएम मोदी के वाराणसी एयरपोर्ट से छोटा कटिंग मेमोरियल पहुंचने के दौरान रास्ते भर बीजेपी कार्यकर्ताओं और काशीवासियों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया. जानकारी के मुताबिक, पीएम के स्वागत में करीब 10 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया गया.

दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी वाराणसी को 19 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इसके अलावा वह काशी तमिल संगमम-2 में हिस्सा लेंगे और स्वर्वेद मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा में 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जुटेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT