शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर बाइक सवार नकाबपोशों ने किया हमला

यूपी से एक दिल दहला देने वाली ख़बर आ रही है. दरअसल मामला ये है कि प्रख्यात शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर बाइक सवार नकाबपोशों ने सोमवार को हमला कर दिया.

  • 1590
  • 0

यूपी  से एक दिल दहला देने वाली ख़बर आ रही है. दरअसल मामला ये है कि प्रख्यात शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर बाइक सवार नकाबपोशों ने सोमवार को हमला कर दिया. उनकी कार पर कई राउंड गोलियां चली. हमले में तबरेज बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

आसपास में खलबली मच गई

ताबड़तोड़ हुई फायरिंग के कारण आस पास में डर का माहौल हो गया. पुलिस के मुताबिक, हमलावार मौके से भाग गए. हालांकि पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पीड़ित ने अपने ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. देर रात पुलिस ने पांचों आरोपियों इस्माइल राना, राफे राना, जमील राना, शकील राना (सभी चाचा) और यासर राना (चचेरे भाई) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जमीन विवाद का है मामला

पुलिस छानबीन में बता रही है कि ये पूरा मामला जमीन विवाद का है. दरअसल, रायबरेली के शहर कोतवाली के किला बाजार मोहल्ले के रहने वाले शायर मुनव्वर राना परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं. पुलिस का कहना है कि उनका रायबरेली में परिवार के लोगों के साथ काफी समय से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT