कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं. रुझानों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकारी बनाती दिख रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी तमाम कोशिशों के बाद भी पटखनी खाती दिख रही है. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की सफलता को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सकारात्मक परिणाम के रुप में देखा जा रहा है. राज्य में कांग्रेस की बढ़त को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामनगर में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार का भव्य स्वागत किया.
पहले दिन, पहली कैबिनेट में पूरे होंगे वादे; राहुल गांधी
इधर, राज्य में बढ़त की खबरें आते ही राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय और मीडिया से बातचीत किए. बातचीत में राहुल गांधी ने कर्नाटक नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. राहुल गांधी ने कहा, 'सबसे पहले मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं को, हमारे नेताओं को बधाई देता हूं. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई. हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी. कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है.' उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है. कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे'.
87 सीटों पर आगे चल रही कांग्रेस
बता दें कि, अब तक के आए रुझानों में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनाते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस ने 50 सीटें जीत ली है और अभी 87 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा 21 सीट जीत गई है और 42 सीटों पर आगे चल रही है. बढ़त को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.