राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- 2000 करोड़ किसके हैं?

राहुल गांधी और कांग्रेस का अडानी मामले पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक रहा है। कुछ दिनों पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को संसद में घेरा था।

  • 260
  • 0

2 अप्रैल के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार के दिन सोशल मीडिया के जरिए पीएम नरेंद्री मोदी से सवाल किया 20 हजार करोड़ रुपये किसके पास है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए यह सवाल किया है। उन्होंने यहां तक की गौतम अडानी के मामले में भी प्रधानमंत्री को घेऱने का काम किया। राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, ''प्रधानमंत्री जी, सवाल पूछे काफी दिन हो गए! आपका जवाब अब तक नहीं आया, इसलिए फिर से दोहरा रहा हूं। 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? LIC, SBI, EPFO में जमा लोगों का पैसा अडानी को क्यों दिया जा रहा है? आपके और अडानी के रिश्ते का सच देश को बताइए!''

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी और कांग्रेस का अडानी मामले पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक रहा है। कुछ दिनों पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को संसद में घेरा था। कांग्रेस अडानी केस को लेकर जांच कराए जाने के लिए संयुक्त संसदीय समित गठित करने की मांग कर रही है। संसद के गतिरोध के पीछे कांग्रेस की यह मांग वजह मानी जा रही है।

राहुल गांधी ने पहले भी साधा है निशाना

25 मार्च को भी राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिये अपना एक वीडियो साझा करते हुए केंद्र पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया था, ''मैं सच्चाई बोलता हूं, देश की खातिर बोलता हूं और आखिरी दम तक सच के रास्ते पर ही चलूंगा. प्रधानमंत्री जी, बताइए 20 हजार करोड़ किसके हैं।'' वीडियो में राहुल गांधी ने कहा था, ''चाहे मुझे जीवनभर के लिए (संसद से) अयोग्य कर दीजिए, मुझे जेल में डाल दीजिए, मैं अपना काम जारी रखूंगा, मैं नहीं रुकूंगा।'' राहुल गांधी ने कहा था, ''जनता जानती है कि अडानी जी भ्रष्ट व्यक्ति है, अब जनता के माइंड में ये सवाल उठा है कि इस भ्रष्ट व्यक्ति को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री क्यों बचा रहा है?''

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT