दिल्ली अनलॉक-7 में मिली राहत, पुलिस-आर्मी को ट्रेनिंग में दी गई छूट

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-7 की घोषणा करते हुए जनता को कोविड पांबदियों में और राहत दी है.

  • 1301
  • 0

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-7 की घोषणा करते हुए जनता को कोविड पांबदियों में और राहत दी है. वहीं सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब दिल्ली में किसी भी तरह के ट्रेनिंग की छूट होगी इसके लिए डीडीएमए की अनुमति नहीं लेनी होगी. इसमें दिल्ली पुलिस, आर्मी की ट्रेनिंग या किसी संस्थान की स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग भी शामिल है. 

इसके साथ ही अनलॉक-7 में अब एकेडमिक गैदरिंग की अनुमति भी दे दी गई है. अब स्कूल और कॉलेज में फंक्शन, लेक्चर  या कोई अन्य एकेडमिक प्रोग्राम के लिए अनुमति लेने की जरुरत नहीं होगी. स्कूल या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के ऑडिटोरियम और असेम्बली हॉल एजुकेशनल ट्रेनिंग और मीटिंग के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT