सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, लड़कियों के कपड़ों पर क्यों बना था नियम

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

  • 266
  • 0

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म की रिलीज से पहले पलक ने खुलासा किया कि सेट पर लड़कियों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए, इसको लेकर सलमान ने कुछ नियम बनाए थे.

सलमान खान का रिएक्शन

पलक तिवारी ने कहा था कि सेट पर ऐसा नियम था कि लड़कियों को पूरे कपड़े पहनने पड़ते थे. उन्हें सेट पर पूरी नेकलाइन वाली ड्रेस पहनकर रहना है न कि डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पहनकर. पलक तिवारी के इस बयान की काफी चर्चा हुई थी. अब इस पर खुद सलमान खान का रिएक्शन आया है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था. इंटरव्यू में सलमान खान ने इस बारे में बताया कि उन्होंने ऐसा नियम इसलिए बनाया था क्योंकि उनका मानना ​​है कि महिलाओं का शरीर बहुत कीमती होता है और इसे जितना ढका जाए उतना ही अच्छा है.

किसी का भाई किसी की जान

सलमान ने कहा कि बात लड़कियों की नहीं लड़कों की है, जिस तरह से वह महिलाओं को देखते हैं, उन्हें यह पसंद नहीं है, इसलिए उन्होंने सेट पर फुल नेकलाइन वाली ड्रेस को लेकर नियम बनाया था. बता दें, पूजा हेगड़े सलमान के साथ किसी का भाई किसी की जान में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही शहनाज गिल ने भी इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा है. फिल्म में साउथ एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश, जगपति बाबू भी हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT