Sanjay Dutt Birthday: बॉलीवुड के सबसे दबंग एक्टर का आज जन्मदिन है, विवादों से रहा है नाता

एक्टिंग हो या फिर लव लाइफ, हर जगह संजय दत्त सुपर हिट रहे हैं.

  • 1859
  • 0

बॉलीवुड के 'मुन्नाभाई' का आज जन्मदिन है. आज की ही दिन एक्टर संजय दत्त का जन्म हुआ था. आझ वोअपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी कहानी फिल्म से कम नहीं है. संजय दत्त, सुनील दत्त और नरगिस के बेटे हैं. आज विवादों के सुपरस्टार संजू बाबा के जन्मदिन पर जानते हैं उनके लाइफ से जुड़े कुछ अनकही और दिलचल्प बातों के बारें में.


एक रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को उनकी मां नरगिस  उन्हें 'एलविस प्रेसली' कहती थीं. अकसर दोनों 'प्रेसली' जूनियर के दुनिया में आने के सपने देखते थे. वह दिन 29 जुलाई, 1959 को आया, जब नरगिस ने संजय दत्त को जन्म दिया. हालांकि दिलचस्प बात यह है कि संजय दत्त का नाम सुनील दत्त और नरगिस ने नहीं रखा था. 


संजय दत्त का विवादों से नाता रहा है, इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने अपनी ेक अलग छाप छोड़ी है. एक्टिंग हो या फिर लव लाइफ, हर जगह संजय दत्त सुपर हिट रहे हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT