पढ़ाई में अव्वल रही है सारा अली खान, यहां से की है ग्रेजुएशन

ओटीटी दर्शकों का मनोरंजन करने वाली सारा अली खान का नाम फिल्म इंडस्ट्री की बेहद पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है.

  • 226
  • 0

डिज्नी+हॉटस्टार पर 31 मार्च को रिलीज हुई सारा अली खान की 'गैसलाइट' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में अपने बेहतरीन काम से ओटीटी दर्शकों का मनोरंजन करने वाली सारा अली खान का नाम फिल्म इंडस्ट्री की बेहद पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है.

बेसेंट मॉन्टेसरी स्कूल

सारा अली खान को सबसे पहले उनके परिवार ने मुंबई के बेसेंट मॉन्टेसरी स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा था. इस स्कूल में पढ़ने के कुछ दिनों बाद उनके परिवार ने अभिनेत्री का दाखिला धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में करा दिया, जहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. सारा अली खान अपने स्कूल के दिनों में एक शानदार छात्रा हुआ करती थीं. एक्ट्रेस काफी मेहनत से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थी.

विश्वविद्यालय का रुख

मुंबई से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, सारा अली खान ने उच्च शिक्षा के लिए न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय का रुख किया. एक्ट्रेस ने इस दुनिया की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. सारा अली खान बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

फिल्मी सफर की शुरुआत

सारा अली खान ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2018 में 'केदारनाथ' से की थी. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने 'सिंबा', 'लव आज कल' और 'कुली नंबर 1' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT