Story Content
Big Boss OTT के प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को एक्टर राकेश बापट ने सरे आम आई लव यू बोलकर अपने प्यार का इज़हार किया है. आपको बता दें कि शमिता ने राकेश से OTT के प्लेटफॉर्म पर उनके लिए कुछ अच्छी बातें कहने को कहा था. जिसके बाद राकेश ने कोई जवाब नहीं दिया, शमिता ने मज़ाक में राकेश को मारा और कहा कि 'तुम्हें ये कहने में इतना टाइम लगता है?' जिसके बाद एक्टर बापट ने लंबी सांस लेकर शमिता को 'जे तैमे' कहा जिसका मतलब फ्रेंच भाषा में आई लव यू होता है. ये सुनने के बाद शमिता ने राकेश से पूछा, ‘क्या आप जे तैमे का अर्थ भी जानते हैं?" जिस पर उन्होंने शमिता को कहा कि, ‘मैं इसका मतलब भी जानता हूं और हां, मैं करता भी हूं.’ संडे का वार एपिसोड के दौरान बिग बॉस के ओटीटी होस्ट करण जौहर ने शमिता से कहा था कि राकेश के साथ उनके झगड़े ‘बेहद परेशान कर रहे है’ शो में राकेश ने शमिता से कहा कि वो उन्हें बहुत पसंद करते हैं और बाहरी दुनिया में अपने रिश्ते को तलाशना चाहते हैं.
शमिता की मां सुनंदा शेट्टी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी हाउस में अपनी बेटी से मिलने आई थीं. उस समय उन्होंने राकेश की खूब तारीफ की थी. शमिता ने अपनी मां से पूछा, ‘क्या राकेश प्यारा है?’ जिस पर सुनंदा शेट्टी ने कहा, ‘वो बहुत प्यारा इंसान है. साथ ही उनकी मां ने राकेश की ओर देखकर ये भी कहा कि, तुम पूरे घर में सबसे सज्जन इंसान हो.’ राकेश ने उनकी मां को कहा कि, ‘आप भी बहुत प्यारे हो’ शमिता की मां ने भी राकेश को सलाह दी कि वो दूसरों की राय के कारण खुद को न बदलें.
आपको बता दें शमिता शेट्टी और एक्टर राकेश बापट के बीच दर्शकों को बिग बॉस OTT प्लेटफॉर्म पर काफी नज़दीकियां देखने को मिलीं लेकिन पिछले वीकेंड के वार के बाद से दोनों सेलेब्स में कुछ मनमुटाव चल रहा हैं. जिसके चलते दोनों ने शो में एक दूसरे से दूरी बना ली है. लेकिन अब दोनों के बीच की दूरियां मिटती हुई नज़र आ रही हैं और राकेश बापट ने सबके सामने अपने प्यार का इज़हार शमिता से कर दिया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.