दिल्ली-एनसीआर के नजदीक ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं स्नॉ फॉल देखने के लिए बेस्ट

सर्दियों में उठाना चाहते हो बर्फबारी का मजा तो यहां देखिए दिल्ली-एनसीआर के पास मौजूद स्नॉ फॉल वाली बेस्ट जगहों के बारे में विस्तार से.

  • 968
  • 0

स्नो फॉल देखने के लिए बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन कौन-कौन सी है? ये सवाल हर किसी के मन में इसीलिए फिर से उठने वाला है क्योंकि कुछ समय के बाद सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो जाएगी. दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही दूरी पर ऐसे कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स हैं जहां दिसंबर आते ही स्नो फॉल होना शुरू हो जाएगी. वैसे देखा जाए तो ठंड और स्नो फॉल के बीच घूमने का अपना ही अलग मजा है. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं दिल्ली-एनसीआर के पास की ही कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बार में जहां आप स्नो फॉल का मजा उठा सकते हैं.

चोपटा, तुंगनाथ, देओरिया ताल- दिल्ली से 400 किलोमीटर दूर मौजूद ये तीन जगहें एक-दूसरे के काफी करीब है. इन जगहों पर अक्सर स्नो फॉल हमेशा होती रहती है. आप चाहें तो चंद्रशिला चोटी पर भी जा सकते हैं, लेकिन यहां पर कम स्नो फॉल वाले एरिया में जाना ही सुरक्षित माना गया है.

चम्बा-धनौल्टी-कनातल- आप दिल्ली-देहरादून-धनौल्टी से गुजरते हुए कनातल पहुंच सकते हैं. इसके अलावा आप दिल्ली-ऋषिकेश-चम्बा से होते हुए कनातल भी जा सकते हैं. यहां पर जबरदस्त तरीके से स्नो फॉल होती है, लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कई बार स्नो फॉल इतनी ज्यादा होती है कि सड़क बर्फ से भर जाती है. ऐसे में घूमने या फिर ट्रेकिंग पर आप जाने से बचें.

औली- विंटर्स गेम्स का मजा उठाने के लिए आप उत्तराखंड के औली जा सकते हैं. यहां पर बर्फबारी होना आम बात है. इतना ही नहीं आप यहां आप एशिया की सबसे लंबी कार और स्कीइंग का मजा ले सकते हैं. वैसे ये हनीमून डेस्टिनेशन के लिए भी बेस्ट है.

मनाली- आप उत्तराखंड की बजाए यदि मनाली जाना चाहते हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है. यहां पर आप स्नो फॉल के साथ-साथ घास के मैदान, खूबसूरत घाटियों और सेब के बाग का आनंद उठा सकते हैं. मनाील में आप माउंटेन बाइकिंग, आइस स्केटिंग और सकीइंग भी कर सकते हैं.

नारकंडा- नारकंडा हिमाचल प्रदेश की एक छोटी सी जगह है जहां आप आसानी से स्नोफॉल देख सकते हैं. स्कीइंग के लिए ये बेस्ट डेस्टिनेशन है. शिमला से 60 किलोमीटर दूर नारकंडा में बर्फ से रिलेटेड खास स्पोर्टस एक्टविटीज भी करवाई जाती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT