SP Manifesto: सपा का घोषणापत्र जारी, किसानों को लेकर किए ये बड़े एलान

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. जानिए मेनिफेस्टो में सपा ने कौन-कौन से बड़े वादे किए गए हैं.

  • 938
  • 0

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'मुझे याद है कि 2012 में जब सपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया और हमने सरकार बनाई तो हमने घोषणापत्र के सभी वादे भी पूरे किए.' सपा ने घोषणापत्र का नाम 'वचन पत्र' रखा है.

ये भी पढ़ें:-  UP Election 2022: BJP ने यूपी चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र, मेनिफेस्टो में किए ये बड़े वादे

समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र की मुख्य बातें

सभी फसलों का MSP दिया जाएगा और गन्ना किसानों को 15 दिनों में भुगतान मिल जाएगा. इसके लिए जरूरत पड़ने पर फंड तैयार किया जाएगा.

सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त ऋण, बीमा और पेंशन मुहैया कराई जाएगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून लाया जाएगा.

समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और विकलांगों को सालाना 18 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनी तो गांवों और शहरों की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी कर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ें:-  Weather Updates: उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना, कई राज्यों में छाए रहेंगे बादल

एसपी ने घोषणापत्र में 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देने का ऐलान किया है. इसके अलावा हर गांव और शहर में वाई-फाई की सुविधा देने की बात भी कही गई है.

सरकार बनने के बाद राज्य में समाजवादी कैंटीन शुरू की जाएगी, जिसमें 10 रुपये में खाना दिया जाएगा.

घोषणापत्र में हर जिले में एक मॉडल अस्पताल बनाने का वादा किया गया है. बीपीएल कार्ड धारकों को एक साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.

पूरे यूपी में 24 घंटे बिजली दी जाएगी. सभी गांवों और शहरों में फ्री वाईफाई जोन बनाए जाएंगे. 2027 तक दो करोड़ रोजगार सृजित होंगे.

महिला सुरक्षा के लिए 1090 वापस लाया जाएगा. अखिलेश ने कहा कि महिलाएं ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए भी एफआईआर दर्ज करा सकेंगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT