स्टीव स्मिथ और ट्रेविस ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, मैदान में मचाया तहलका

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 285 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी.

  • 201
  • 0

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 285 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी. इस साझेदारी से कंगारू टीम की पकड़ मैच पर और मजबूत हो गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 76 रन पर 3 विकेट गंवाकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने 285 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला.

रनों की शानदार पारी

ट्रैविस हेड 174 गेंदों पर 163 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 1 छक्का लगाया. मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड को अपना शिकार बनाया. वहीं, स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों में 121 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके लगाए. शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.

सबसे बड़ी साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की तटस्थ स्थल पर यह सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वारेन बॉर्डस्ले और चार्ल्स कैलावे के नाम था. दोनों खिलाड़ियों ने साल 1912 में लॉर्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 242 रनों की साझेदारी की थी.

रन की पार्टनरशिप

इसके अलावा शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन के बीच 184 रन की पार्टनरशिप हुई थी. दोनों खिलाड़ियों ने यह कारनामा साल 2002 में किया था. हालांकि अब ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने 111 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ तटस्थ स्थान पर सबसे अधिक रन साझा करने वाले कंगारू खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT