Hindi English
Login

ट्रेन टिकट पर तगड़ी छूट, जानिए किस तरह मिलेगा फायदा

भारतीय रेलवे में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात देश के करोड़ों लोगों की जिंदगी को प्रभावित करती है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 05 April 2023

भारतीय रेलवे में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात देश के करोड़ों लोगों की जिंदगी को प्रभावित करती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया है कि आम आदमी का ख्याल रखते हुए रेलवे हर व्यक्ति को ट्रेन टिकट पर 53 फीसदी सब्सिडी देता है. लेकिन इसके अलावा रेलवे कई कैटेगरी में लोगों को ट्रेन टिकट पर 75 फीसदी तक की छूट देता है. ट्रेन टिकट की अलग-अलग कैटेगरी में लोगों को कई तरह की छूट मिलती है. रेलवे अस्थि विकलांग, मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों और ऐसे लोगों को ट्रेन टिकट में छूट देता है जो देखने में पूरी तरह से असमर्थ हैं और किसी अन्य व्यक्ति की मदद के बिना यात्रा नहीं कर सकते हैं.

राजधानी और शताब्दी

ऐसे लोगों को सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास, 3एसी, एसी चेयर कार पर 75 फीसदी तक की छूट मिलती है. 1AC और 2AC में 50% छूट उपलब्ध है. राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में 3एसी और एसी चेयर कार में 25 फीसदी तक की छूट मिल रही है. MST, QST की पहली और दूसरी श्रेणी में 50% की छूट मिलती है. ऐसे लोगों के साथ जाने वाले एस्कॉर्ट को भी इसी तरह की छूट मिलती है.

ट्रेन टिकट में छूट

इसके अलावा रेलवे उन लोगों को भी ट्रेन टिकट में छूट देता है जो सुनने और बोलने में पूरी तरह से असमर्थ होते हैं. इन लोगों को रेलवे स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास में 50%, MST, QST के फर्स्ट और सेकेंड क्लास में 50% की छूट देता है. ऐसे लोगों के साथ जाने वाले एस्कॉर्ट को भी इसी तरह की छूट मिलती है.

ट्रेन टिकट पर राहत

इससे पहले रेल मंत्री ने सदन में बताया कि रेलवे हर व्यक्ति को ट्रेन टिकट पर कुछ न कुछ राहत देता है. यह ट्रेन में टिकट बुक करने पर यात्रियों को 53 फीसदी सब्सिडी देता है. यह सब्सिडी हर वर्ग के यात्रियों को मिलती है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.