जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्र की सेल में पड़ा छापा, लाखों की चप्पल और 80 हजार की जींस मिली

सेल में से लाखों रुपये की कीमत वाली चप्पल और 80 हजार रुपये की जींस मिली है. गुरुवार को एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. 2 मिनट 53 सेकंड के वीडियो में ठग सुकेश चंद्रशेखर फूट-फूटकर रोता दिखाई दे रहा है.

  • 370
  • 0

महाठग सुकेश चंद्र शेखर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. हाल ही में खुलासा हुआ था कि सुकेश चंद्र से मिलने जेल में कई हिरोइनें आ जाती थीं. अब जेल के अंदर सुकेश की सेल में छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान सुकेश की सेल से पकड़े गए लग्जरी सामान बरामद हुए हैं. 

सेल में से लाखों रुपये की कीमत वाली चप्पल और 80 हजार रुपये की जींस मिली है. गुरुवार को एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. 2 मिनट 53 सेकंड के वीडियो में ठग सुकेश चंद्रशेखर फूट-फूटकर रोता दिखाई दे रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने मंडोली जेल प्रशासन के हवाले से यह वीडियो जारी किया है.

छापेमारी के बाद फूट-फूट कर रोने लगा सुकेश 

मंडोली जेल के जेलर दीपक शर्मा और जय सिंह ने सीआरपीएफ के साथ जाकर सुकेश की सेल में छापा मार दिया. इस छापेमारी से वह हक्का-बक्का रह गया. अपनी पोल खुलते देख वह पुलिस अधिकारियों के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगा. रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश की सेल से Gucci की एक चप्पल मिली जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है. इसके अलावा, उसके पास से 80 हजार रुपये की कीमत वाली जींस भी मिली है.

जानिए कौन है महाठग सुकेश 

बता दें कि बेंगलुरु निवासी सुकेश को अय्याशी वाली जिंदगी जीने का शौक था, जिसके चलते उसने कम उम्र में ही ठगी करनी शुरू कर दी थी. उसे पहली बार 17 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु पुलिस ने पकड़ा था, उस समय उसने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे का दोस्त बनकर एक परिवार से एक करोड़ से अधिक की ठगी की थी. 32 वर्षीय सुकेश पर देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. 2021 में सुकेश ने रेलिगेयर के प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह को जेल से बाहर निकालने को लेकर उसकी पत्नी से 200 करोड़ की ठगी की और पैसा विदेश भेज दिया. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT