चाय-कॉफी और मैगी हुई महंगी, इन चीजों के भी बढ़े दाम

बढ़ती महंगाई के बीच मैगी और कॉफी प्रेमियों को अब अपनी जेब ढीली करनी होगी. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और नेस्ले ने 14 मार्च से चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

  • 2079
  • 0

बढ़ती महंगाई के बीच मैगी और कॉफी प्रेमियों को अब अपनी जेब ढीली करनी होगी. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और नेस्ले ने 14 मार्च से चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. मिली जानकारी के अनुसार, HUL ने ब्रू कॉफी की कीमतों में 3-7% की बढ़ोतरी की है. वहीं, ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमतों में भी 3-4 फीसदी का इजाफा हुआ है. इंस्टेंट कॉफी पाउच की कीमतें 3% से बढ़कर 6.66% हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:-Corona: कोरोना की नई लहर, चीन में बढ़ने लगी संक्रमितों की संख्या 

मैगी के दाम 9 से 16 फीसदी बढ़े

दूसरी ओर, नेस्ले इंडिया ने घोषणा की कि उसने मैगी की कीमतों में 9 से 16% की वृद्धि की है. नेस्ले इंडिया ने भी दूध और कॉफी पाउडर के दाम बढ़ा दिए हैं. कीमत बढ़ाने के बाद अब 70 ग्राम मैगी के एक पैकेट के लिए 12 रुपये की जगह 14 रुपये देने होंगे. वहीं, 140 ग्राम मैगी मसाला नूडल्स की कीमत में 3 रुपये यानी 12.5% की बढ़ोतरी की गई है. जबकि अब 560 ग्राम मैगी के पैक के लिए 96 रुपये के बजाय 105 रुपये देने होंगे. इस हिसाब से इसकी कीमत में 9.4% की बढ़ोतरी हुई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT