Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

दिवाली के बाद बम फोड़कर उसकी चिंगारी में खुद झुलस रही कंगना रनौत, लालू के लाल ने लताड़ा

तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर वो सब देश के लिए बलिदान नहीं देते तो आज भी किसी अंग्रेज के घर पर जूते चप्पल साफ कर रहे होते. इस मामले को लेकर उन्होंने ट्वीट किया....

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 13 November 2021

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के शर्मनाक बयान को लेकर विवाद थमने का नम नहीं ले रहा है, कंगना को लताड़ते हुए अब तेज प्रताप यादव ने कहा कि 2014 में  देश को आज़ादी मिलने की बात कहकर शहीद स्वतंत्रता सैनानियों को अपमानित ना करें, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो सब देश के लिए बलिदान नहीं देते तो आज भी किसी अंग्रेज के घर पर जूते चप्पल साफ कर रहे होते. इस मामले को लेकर उन्होंने ट्वीट किया- जब कुछ लोग अंग्रेज़ों से माफी मांग रहे थे तब देश के वीर फांसी के फंदा चूम रहे थे.

हालांकि कंगना रनौत पर इस मामले को लेकर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज हो गया है, एक्ट्रेस की ज़बान एक बार फिर उन्हें मुश्किलों के कटघरे में ले आई है.  लेकिन इस जुर्म के लिए क्या सिर्फ मुकदमा दर्ज होना काफी है?

पूरा मामला

कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ के मंच पर एक निहाईती शर्मनाक बात कही है. कंगना ने कहा "जो आज़ादी सन् 1947 में मिली थी वो तो भीख में मिली थी, असल आज़ादी तो साल 2014 में मिली है". 

कुछ दिन पहले पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित होने के बाद एक इंटरव्यू में खुद को आदर्श नागरिक कहने वाली कंगना रनौत सरेआम देश के शहीद स्वतंत्रता सैनानियों को अपमानित करती हैं. हैरानी की बात ये रही उनके सामने बैठी टाइम्स नाउ की एंकर मुस्करा रही थी और लोग तालियां बजा रहे थे. भगत सिंह, सरदार पटेल और कई ढ़ेरों मिसालें जिन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, कंगना की नज़रों में उन बलिदानों का कोई महत्व ही नहीं है. कंगना के मुताबिक असल आज़ादी तो 2014 में हुई है जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. ये पहली बार नहीं जब कंगना ने सरेआम कोई आपत्तिजनक बात कही है जिससे किसी को तकलीफ या कोई ठेस पहुंची हो.

 मुंबई को बताया POK



इससे पहले अपने एक बयान में कंगना ने मुंबई को POK बताया था. शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा था - "शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है." 

हिंदुस्तानी कलाकारों को कहा देश द्रोही

इसके अलावा कंगना पाक में परफॉर्म कर रहे हिंदुस्तानी कलाकारों को देश द्रोह का भी खिताब दे चुकी हैं उन्होंने कहा कि ये दुश्मनों का हौसला बढ़ा रहे हैं. 

तापसी और स्वरा को बताया बी ग्रेड एक्ट्रेस 


इतना ही नहीं कंगना ने एक बयान में एक्ट्रेस तापसी पन्नु और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेस बताया. जिसपर तापसी पन्नु ने हमला करते हुए कहा - लगता है फिर ग्रेड स्स्टम शुरू हो गया है.

दिलजीत दोसांझ के साथ जुबानी जंग

कंगना रनौत ने किसान आंदोलन की खिलाफत करते हुए पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को भी काफी भला- बुरा कहा. जिसपर दिलजीत ने भी पलटवार करते हुए कंगना को करारा जवाब दिया है. 

कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला

जावेद अख्तर ने भी कंगना के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज करवाया था. जहां कंगना बिमारी का नाटक कर कोर्ट में हाज़िर नहीं हुई. 

ये भी पढ़ें- j&k : मुठभेड़ में सेना ने किया 3 आतंकी ढेर

यहां तक की कंगना ने डिप्रेशन का शिकार हुई दीपिका पाडुकोण तक को नहीं छोड़ा वो दीपिका के डिप्रेशन तक का मज़ाक उड़ा चुकी हैं, अब आप खुद सोचिए ऐसे इंसान को पद्मश्री से सम्मानित किया जाता है और सम्मानित होने के बाद कंगना अपने वीडियो में खुद को एक आदर्श नागरिक कहती हैं. कंगना के इस विवादित स्टेटमेंट के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. आम जनता से लेकर पॉलिटीशन्स और सेलेब्रिटीज़ सभी कंगना के इस विवादित बयान को लेकर उनसे पद्मश्री वापस लेने और मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्हें उम्र कैद की सज़ा देने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.