दुल्हन को चढ़ा बदन पर लाल जोड़े की बजाए खाकी का जज्बा, दूल्हे को परीक्षा स्थल के बाहर करवाया इंतज़ार !

दुल्हन के लिए उसकी शादी वाला दिन बेहद खास होता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दुल्हन के बारे में बताएंगे जिसे अपने बदन पर लाल जोड़े की नहीं, बल्कि खाकी वर्दी की ललक नजर आई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 64
  • 0

दुल्हन के लिए उसकी शादी वाला दिन बेहद खास होता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दुल्हन के बारे में बताएंगे जिसे अपने बदन पर लाल जोड़े की नहीं, बल्कि खाकी वर्दी की ललक नजर आई है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस भरती की परीक्षा चल रही है इसी बीच लाल जोड़े में दुल्हन एग्जाम सेंटर पहुंची। वहीं, परीक्षा स्थल पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला है सड़कों पर हर जगह अभ्यर्थी नजर आए, अब चाहे बस स्टैंड हो या रेलवे स्टेशन। इसी बीच नई नवेली दुल्हन भी वर्दी का जज्बा लिए परीक्षा केंद्र पहुंची। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, परीक्षार्थी का नाम शिल्पी है और उनका विवाह एक दिन पहले हुआ था वह दुल्हन बनी लाल चुनरी ओढ़कर परीक्षा स्थल पहुंची है। इसके अलावा शिल्पी ने यह भी बताया है कि उनके पति दूसरे परीक्षा केंद्र पर गए हैं।

पुलिस कर्मी भी रह गए हैरान

उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा हुई, परीक्षा को निष्पक्ष रूप से सफल बनाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी मुस्तैदी रही। इसी दौरान परीक्षा में पहुंची नव विवाहिता को देखने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए, इतना ही नहीं विवाहिता से पूछताछ भी की गई तो उन्होंने यह बताया कि उन्होंने अपने पति के साथ पुलिस भरती का फॉर्म भरा था उनके पति का सेंटर आगरा में पड़ा है और वह भी परीक्षा देने गए हैं।

सुरक्षा के लिहाज से सख्त इंतजाम

उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा में कड़ी सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर पैरामिलिट्री की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं पूरे लखनऊ शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 एसपी, 104 इंस्पेक्टर, 152 सब इंस्पेक्टर, 100 हेड कांस्टेबल, 270 कांस्टेबल और 220 महिला कांस्टेबल की तैनात की गई है। अलग-अलग जगहों से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं 2:00 बजे के बाद से स्टेशन के बाहर की पार्किंग एरिया में चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी बंद कर दिया गया।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT