IND vs ENG: टीम इंडिया का 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर मंडरा रहा है खतरा

कोरोना के मामलों का असर भारतीय टीम पर भी पड़ा है. खबर के मुताबिक टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

  • 1714
  • 0

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यह सिलसिला नियमित समय पर शुरू होगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है. इंग्लैंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों का असर भारतीय टीम पर भी पड़ा है. खबर के मुताबिक टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद खिलाड़ी को आइसोलेट कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया में कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद टीम इंडिया इन दिनों तीन हफ्ते के ब्रेक पर है. इस दौरान भारत के कई खिलाड़ी ब्रिटेन की अलग-अलग जगहों पर भी गए. भारतीय खिलाड़ी हाल ही में हुए कोरोना टेस्ट में संक्रमित पाया गया था. इससे यह खिलाड़ी बाकी टीम के साथ डरहम नहीं पहुंच पाएगा. जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी गुरुवार को टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करने के इरादे से जुटेंगे. फिलहाल टीम इंडिया के इस सदस्य के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT