शादी करके आते ही दुल्हन की डिमांड हुई हाई, मांग लिया कुछ ऐसा कि दंग रह गए लोग

दरअसल बात है खैर विधानसभा क्षेत्र के कसीसो गांव का, जहां बीते 2 मई को एक नवीन शर्मा के बेटे दीपांशु शर्मा की शादी हाथरस की बबली शर्मा से हुई.

  • 886
  • 0

शादी में दुल्हन को मुंह-दिखाई देने की प्रथा तो वषों से चली आ रही है. मुंह-दिखाई का मतलब है कि बड़े- बुजुर्ग दुल्हन को आर्शीवाद देते हुए, उसे कोई उपहार या फिर कुछ पैसे देते है या फिर दुल्हन से ही पुछ लेते हैं कि क्या चाहिए. ऐसे में कई दुल्हन कुछ अपनी पसंद की चीजें लेती है. इसी तरह अलीगढ़ में एक नई-नवेली दुल्हन को सांसद जब आर्शीवाद देने पहुंचे तो दुल्हन ने कुछ ऐसा मांग लिया कि वहीं खड़े लोग दंग रह गए. 

ये भी पढ़ें:- Karnataka: लाउडस्पीकर को लेकर विवाद तेज, श्रीराम के कार्यकर्ता हिरासत में

दरअसल बात है खैर विधानसभा क्षेत्र के कसीसो गांव का, जहां बीते 2 मई को एक नवीन शर्मा के बेटे दीपांशु शर्मा की शादी हाथरस की बबली शर्मा से हुई. नए-नवेली दुल्हन जब शादी करके अपने ससुराल आई तो आर्शीवाद देने वाले कई लोग थे, और उसी में से एक सांसद सतीश गौतम भी थे. उन्होंने जब दुल्हन को आर्शीवाद दिया तब दुल्हन ने उनसे कहा कि आप मुझे शगुन में मंदिर तक जाने वाला रास्ते को पक्का करवा दिजिए. दुल्हन के इस फरमाइश को सुनकर वहां खड़े लोग सोच में पड़ गए. 

ये भी पढ़ें:- फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार का दिखा दमदार रुप, देखिए शानदार ट्रेलर

हालांकि इस बात को सुनकर सांसद ने उस सड़क को देखने पहुंच गए, जिसे दुल्हन ने बनवाने को कहा. सांसद जी ने रास्ता देखकर कहा कि एक महीने के अंदर यहां सड़क बन जाए. नेताजी के इस बात को सुनने के बाद गांव के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और खुशी से झुमने लगे. वहां के लोगों का कहना है कि जिस सड़क को बनवाने की मांग की गई, वो सड़क कभी पक्का हुआ ही नहीं था और पानी की वजह से उस सड़क की हालत बेहद खराब रहती थी. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT