उदयपुर के एक युवक के लिए हुंडई क्रेटा कार खरीदना सिरदर्द बन गया है. कार खरीदने के एक से डेढ़ महीने बाद इतनी दिक्कत आ गई कि कार खरीदने वाले ने अपना माथा पीट लिया. हद तो तब हो गई जब वह अपने बेटे की सगाई की रस्म अदा करने ससुराल पहुंचा तो वहां भी कार खराब हो गई.
शर्मिंदगी का सामना
रामजी हुंडई शोरूम, मैडी, उदयपुर से एक युवक द्वारा खरीदी गई क्रेटा कार खरीदना इतना भारी पड़ गया कि नई कार के साथ अपने बच्चे की सगाई में पहुंचकर भी उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. प्रबंधन द्वारा किए गए व्यवहार से नाखुश होकर उन्होंने अपना विरोध व्यक्त करने का एक अनूठा तरीका निकाला. अपनी नई कार के सामने गधे को खींचते हुए राजकुमार श्रीराम हुंडई शोरूम पहुंचे और कंपनी के शोरूम और उसके कर्मचारियों के व्यवहार के खिलाफ अपना विरोध जताया.
टॉप सेकंड मॉडल
राजकुमार की माने तो उन्होंने हुंडई की क्रेटा कार के टॉप सेकंड मॉडल को करीब साढ़े अट्ठारह लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन कार खरीदने के बाद एक से डेढ़ महीने के अंदर ही कार में एक के बाद एक दिक्कत आने लगी. हद तो तब हो गई जब बेटे की सगाई के वक्त उसकी कार ससुराल के सामने आकर रुकी. इसके बाद नाराज राजकुमार ने कंपनी को फोन कर गाड़ी लेने को कहा तो कंपनी ने सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक गाड़ी ले जाने का समय बताया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.