इंस्टाग्राम पर लाइक और फॉलोअर्स को लेकर शुरु हुई लड़ाई, डबल मर्डर पर हुई खत्म

इंस्टाग्राम पर किसके ज्यादा फॉलोअर्स? किसको ज्यादा लाइक? और किसने ज्यादा कमेंट किया? इस बात को लेकर एक लड़के और लड़की के बीच इंस्टाग्राम का सुपरस्टार बनने के चक्कर में शुरु झगड़े का खत्म डबल मर्डर पर हुआ.

  • 727
  • 0

पॉपुलर सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम पर किसके ज्यादा फॉलोअर्स? किसको ज्यादा लाइक? और किसने ज्यादा कमेंट किया? इस बात को लेकर एक लड़के और लड़की के बीच इंस्टाग्राम का सुपरस्टार बनने के चक्कर में  शुरु झगड़े का खत्म डबल मर्डर पर हुआ. दरअसल इस घटना को बुद्धवार की रात आउटर नॉर्थ जिले के भलस्वा डेरी इलाके में अंजाम दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह विवाद पिछले कुछ समय से चल रहा था. इस विवाद में लड़की ने इंस्टाग्राम होल्डर युवक को चैलेंज कर दिया कि वो गली में आकर देखे.

इस चुनौती को स्वीकार करते हुए गाजियाबाद के अर्थला निवासी 28 वर्षीय निखिल अपने दोस्त 18 वर्षीय साहिल को लेकर पहुंच गया. जहां पहले से ही लड़की ने अपने भाई और गली के दो-तीन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को इकट्ठा कर लिया था. वहां आने पर निखिल और साहिल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद नाबालिग आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पुलिस पहुंची.

खून से लथपथ दोनों लड़को को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस अफसर के मुताबिक, घटना की जानकारी बुधवार देर रात करीब 12 बजे मिली. कॉलर ने बताया कि, मुकुंदपुर पार्ट-2, बीस फुटा रोड, गली नंबर-14 के पास दो युवकों को चाकू मार दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों की पहचान निखिल और साहिल के रूप में हुई.

लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने को लेकर शुरु हुई जंग

पुलिस सूत्रों ने बताया कि, निखिल का  ‘गाजियाबाद’ नाम से ही इंस्टाग्राम अकाउंट था और मुकुंदपुर में जहां वे रहता था, उस गली के आसपास निखिल को उसके नाम से नहीं बल्कि निक नेम ‘गाजियाबाद’ कहकर ही बुलाते थे. दूसरी ओर, आरोपी लड़की भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती है. दोनों के फॉलोअर्स, लाइक्स और कमेंट्स करने वाले भी उसी एरिया और बस्ती के ही लड़के हैं.

जिनमें कभी कोई लड़का निखिल के अकाउंट को फॉलो करता तो कोई दूसरा आरोपी लड़की के अकाउंट को फॉलो करने लगता. लड़की और निखिल के बीच इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक्स की होड़ मची हुई थी. लड़की के घर के बगल में ही रहने वाला साहिल उसकी और उसकी फ्रेंडशिप व आसपास के लड़कों की एक-एक बात निखिल को शेयर कर देता था. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार दोपहर को आरोपी लड़की ने निखिल को चैलेंज दिया था कि, तू मुझे क्या समझता है, गली में आकर देख....

इसी बहस में निखिल ने चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा कि मैं भी गाजियाबाद का हूं, आकर दिखाता हूं. निखिल और साहिल बुधवार शाम को पंजाबी बाग गए. वहां से दोनों रात को मुकुंदपुर गली नंबर-14 पहुंचे. जहां लड़की ने पहले से ही अपने नाबालिग भाई और अन्य लड़कों को हमला कर सबक सिखाने के लिए तैयार किया हुआ था. दोनों के पहुंचते ही उन्हें चाकू घोंप कर हत्या कर दिया. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT