कड़कती गर्मी में पानी के लिए तड़प रहा था हाथियों का झुंड, जानिए कैसे बुझी प्यास

कुछ हिस्सों को छोड़कर लगभग पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है. ऐसे में इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी काफी परेशान हो गए हैं.

  • 202
  • 0

कुछ हिस्सों को छोड़कर लगभग पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है. ऐसे में इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी काफी परेशान हो गए हैं. अगर इस मौसम में पानी की कमी हो जाए तो जरा सोचिए क्या होगा? इंसान अपने लिए कुछ न कुछ इंतजाम कर लेता है, लेकिन बेजुबान जानवर क्या करें? ऐसी ही एक घटना आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम जिले में सामने आई है. इधर गजराज को जंगल में पानी नहीं मिला तो वह अपने झुंड के साथ बस्ती की ओर चल पड़ा.


पानी की तलाश

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में सात हाथियों के झुंड को जंगल से पार्वतीपुरम जिले के पुजारीगुड़ा गांव में पानी की तलाश में आते देखा जा सकता है. वहां इन हाथियों ने ड्रम और बाल्टियों में रखे पानी से न सिर्फ अपनी प्यास बुझाई, बल्कि मौज-मस्ती भी की. अपनी प्यास बुझाने के बाद हाथियों का यह झुंड जैसे जंगल से आया था वैसे ही वापस लौट जाता है.

ग्रामीणों के लिए परेशानी

पुजारीगुड़ा गांव आए इन हाथियों ने अपनी प्यास बुझाने के अलावा कोई ऐसा काम नहीं किया जो ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन जाए. पूर्वी घाट पार्वतीपुरम के पास स्थित है. यहां इन दिनों तापमान आमतौर पर 40 डिग्री से ऊपर रहता है.

घंटों तक चैन की नींद

जहां तक ​​बस्तियों में या उसके आसपास हाथियों के आने की बात है तो यह अधिकांश ग्रामीणों के लिए बोझ है. कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. एक बार उड़ीसा के जंगल में 24 हाथी महुआ शराब पीकर कई घंटों तक चैन की नींद सो रहे थे. पास के गांव के लोग जब जंगल में महुआ से शराब बनाने आए तो उन्होंने देखा कि हाथियों का एक झुंड महुआ के फूलों वाला पानी पी चुका है और गहरी नींद सो रहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT