कांग्रेस में नहीं रहेंगे अमरिंदर सिंह, बीजेपी में जाने पर दिया ये बयान

पंजाब और कांग्रेस (Punjab Congress) के बीच जारी सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है

  • 1073
  • 0

पंजाब और कांग्रेस (Punjab Congress) के बीच जारी सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का बड़ा बयान सामने आया है और अपनी ही पार्टी को झटका दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे.


कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का कहना है कि वह अपमान नहीं सहेंगे और पार्टी में भी नहीं रहेंगे, क्योंकि जैसा बर्ताव उनके साथ किया गया है वह ठीक नहीं है. एक प्राइवेट टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा, 'जिस तरह से विधायक दल की बैठक बुलाकर ऐन मौके पर मुझे जानकारी दी गई, मैंने तभी साफ कर दिया था कि मैं अपना पद छोड़ रहा हूं. अगर किसी को मेरे ऊपर विश्वास नहीं है तो मेरे रहने का क्या फायदा है.


आपको बता दें कांग्रेस छोड़ने को लेकर स्थिति साफ करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने यह भी कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भी नहीं जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT